गरियाबंद। जिले के ग्राम करचाली में एक महिला को उसके देवर ने कुल्हाड़ी से वारकर मौत के घाट उतार दिया है. इससे गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे को हिरासत में ले लिया है. मामला छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम करचाली का है. मिली जानकारी के अनुसार, देवर हेमनारायण निषाद को शक था कि उसकी भाभी सतरूपा निषाद का किसी दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध है. इसके चलते देवर ने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा-दौड़ाकर भाभी को मार डाला. वहीं, मृतका का पति इस बात से अंजान था कि उसका भाई ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगा. मामले में एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि आरोपी पुलिस के हिरासत में है, उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतिका के दो बच्चे हैं, जिसमें एक दुधमुंहा बच्चा भी है.
About The Author






