रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अभी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, यहां मठपुरैना इलाके में एक ही परिवार के सभी सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार मठपुरैना स्थित BSUP कॉलोनी निवासी लखनलाल सेन, पत्नी रानू सेन और पुत्री पायल सेन ने एकसाथ रूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, पड़ोसियों को जब घर के अंदर से बदबू आई तो उन्होंने तत्काल इसकी सुचना टिकरापारा थाने में दी।


मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर फंदे से लटकती तीन लाशें मिली, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं आशंका जताई जा रही है कि 2 से 3 दिन पहले तीनों ने एकसाथ आत्महत्या की है।मृतक व्यक्ति स्टील कारोबारी अशोक जैन के यहां ड्राइवरी का काम करता था। पुलिस आस पास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।
About The Author


 
 
 
 
 




