महासमुंद। जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने महासमुंद-राजिम के बीच हथखोज में महानदी से अवैध रेत खनन करते 3 चैन माउंटेन मशीन और लगभग 25 हाइवा को जब्त किया है. इस मामले में पुलिस दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है. वहीं, इस कार्रवाई में खनिज विभाग की टीम नदारत मिली.

उल्लेखनीय है कि, जिले में लगातार अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन हो रहा है. इसकी शिकायतें मिलने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई की है. वहीं, खनिज विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इसका फायदा लगातार रेत माफिया उठा रहे हैं.
About The Author






