भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा मेें तीन विधायकों द्वारा रीवा के श्याम शाह मेडिकल कालेज के डीन डा. देवेश सारस्वत की शिकायत के बाद उन्हें हटा दिया गया है। उनकी जगह मेडिसिन विभाग के प्राध्यापक डा. मनोज इंदुरकर को डीन बनाया गया है। डा. इंदुरकर पहले भी डीन रह चुके हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार को ध्यानाकर्षण के माध्यम से भाजपा के शरदेंदु तिवारी, पंजूलाल प्रजापति और कुंवर सिंह टेकाम ने यह मामला उठाया था।
शरदेंदु तिवारी ने कहा था कि एक कैंसर के मरीज के इलाज के लिए राशि स्वीकृत करने के संबंध में दो बार प्रस्ताव भेजा पर डीन ने लौटा दिया। इसके बाद मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि था- ” डीन को हटा दें, आसंदी से कहा रहा हूं। राज्य सरकार की बदनामी क्यों करवा रहे हैं । ” इसके बाद शासन ने डीन के हटाने के आदेश सोमवार देर रात जारी कर दिए हैं।
About The Author






