कार सुरक्षा युक्तियाँ:- कार का चोरी होना देश के कई हिस्सों में एक आम समस्या है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल में लगभग 1,00,000 कारों की चोरी होती हैं. कार चोरी होने के मामले हर एरिया में अलग-अलग हो सकते हैं. कई जगहों पर कार चोरी होने के काफी मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में आपको जरूरत हैं कि आप अपनी कार को सुरक्षित रखें. इसके लिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार से कोई पार्ट या कार चोरी न हो तो आपको इन टिप्स को फॉलो करना होगा.
सुरक्षित स्थान पर करें पार्किंग :-
कार को पार्क करने से पहले हमेशा ये ध्यान रखें कि जहां पर इसे खड़ा कर रहे हैं वो स्थान कितना सेफ है. यहीं महत्वपूर्ण होता है कि वाहन पार्क करते समय आप ये सोचें कि कार कितनी असुरक्षित है या चोरों की पहुंच से कितनी दूर है, तभी आप कार को पार्क करें. अगर पार्किंग स्थल के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, तो ऐसी जगहें ज्यादा सुरक्षित हो जाती हैं.
जीपीएस ट्रैकर :-
अपनी कार में जीपीएस वीइकल ट्रैकिंग डिवाइस लगवाएं, जिससे किसी भी समय गाड़ी की लोकेशन का पता लगाया जा सके. जीपीएस ट्रैकर ऐसी जगह लगवाएं, जहां ये छुपा रहे, ताकि चोरी होने पर चोर इसे गाड़ी से निकाल न पाए.

एंटी थेफ्ट सिस्टम :-
गाड़ी में चोरी-रोधी उपकरणों (एंटी थेफ्ट सिस्टम) जैसे अलार्म सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर सिस्टम लगवाएं.
स्टीयरिंग लॉक :-
अगर आपकी कार को ज्यादा सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो आप इसमें स्टीयरिंग लॉक भी लगवा सकते हैं. कार की चाबी निकालने के बाद स्टीयरिंग लॉक से स्टेयरिंग को लॉक किया जा सकता है. एक बार लॉक होने के बाद स्टीयरिंग को घुमाया नहीं जा सकता, लेकिन चाबी लगाने के बाद ही इसे अनलॉक किया जा सकता है.

About The Author






