रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सपरिवार अपने खेत पहुंचे। जहां उन्होंने खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देते हुए परंपरानुसार “बढ़ौना” रस्म का निर्वहन किया। उन्होंने धान फसल की कटाई की और छत्तीसगढ़ी परंपरा बढ़ौना परम्परा को निभाया, इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मुक्तश्वरी बघेल, बेटे चेतन बघेल समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
About The Author






