धमतरी :- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई की है… ओडिशा से बोराई के रास्ते अन्य राज्यो में बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी की जाती है…बोराई पुलिस ने एक UP पासिंग ट्रक से 80 किलो गांजा जप्त किया है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश परASP मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह एवं DSP नक्सल आरके मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना प्रभारी बोराई राजेश जगत स्टॉफ के साथ जांच कर रहे थे। तभी ओडिशा के तरफ से आते एक ट्रक क्रमांक UP 93 BT 3595 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया। जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले। पुछताछ में गतिविधी संदिग्ध लगा….
नाम पुछने पर चन्द्रभान सिंह उर्फ कल्ला पिता भूपर सिंह उम्र 30 वर्ष साकिन जुगहा थाना अबुला जिला शीवपुरी (म०प्र०) और यशंवत साहू उर्फ मनीष पिता महेन्द्र सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नं० 31 उनाव रोड़ बालाजी नगर दतिया थाना दतिया जिला दतिया (म०प्र०) के रहने वाले बताये…तलाशी लेने पर चार अलग-अलग बोरी में 80 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती करीबन लगभग 16 लाख रूपये, एक ट्रक क्रमांक UP 93 BT 3595 पुराना इस्तेमाली कीमती करीबन 18 लाख रूपया दो मोबाईल फोन किमती करीबन 4500 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपीयों के विरूद्ध धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
About The Author






