गन्ने की फसल का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। तीन दिन से हाईवे जाम किए बैठे किसानों ने अब जालंधर में रेलवे ट्रैक पर भी डेरा डाल दिया। बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक न हो पाने के बाद किसान गुरुवार को धन्नो वाली के पास पटरियों पर बैठ गए। भारी संख्या में तैनात पुलिस बल लगातार उन्हें रोकने का प्रयास करता रहा।
रेलगाड़ियां प्रभावित
किसानों के रेलवे ट्रैक पर बैठने से रोजाना चौबीस घंटे में 120 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। आज भी धरना शुरू होने से पहले 40 ट्रेनें निकल चुकी थीं, लेकिन 80 ट्रेन प्रभावित हुई हैं। रेलवे इन 80 ट्रेनों को डायवर्ट करने के लिए योजना बना रहा है। रेलवे ट्रैक बंद होते ही शताब्दी एक्सप्रेस को कपूरथला के फगवाड़ा में रोक दिया है। जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शन होने के कारण आम्रपाली एक्सप्रेस को जालंधर सिटी स्टेशन पर रोक दिया गया है।
तीन दिन से दिल्ली-जम्मू हाईवे पूरी तरह से बंद
जालंधर के धन्नो वाली के पास तीन दिनों से किसान नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली जम्मू हाईवे पूरी तरह से बंद है। किसान गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब उन्होंने लुधियाना की धन्नोवाली फाटक के पास रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया है। किसान नेशनल हाईवे पर टेंट लगाकर बैठे हैं और उसके किनारे सर्विस लेन को ट्रैफिक के लिए खोला गया है।
बैठक न होने के कारण किसान नाराज
बुधवार को चंडीगढ़ में किसानों की बैठक होनी थी, जो नहीं हो सकी। इससे नाराज किसानों ने एलान किया कि जब तक सरकार गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग नहीं मान लेती, तब तक धरना जारी रहेगा। किसान संगठन ने कहा कि किसान अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए 26 नवंबर को चंडीगढ़ कूच करेंगे।
About The Author






