नयी दिल्ली, कांग्रेस ने हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर पार्टी में लौटी पूर्व लोकसभा सदस्य और प्रसिद्ध अभिनेत्री विजयाशांति को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य समन्वयक और प्रचार समिति का संयोजक बनाया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने श्रीमती विजयाशांति के नेतृत्व वाली समन्वय समिति में 15 अन्य वरिष्ठ नेताओं को सदस्य नियुक्त किया है।
गौरतलब है कि 2020 में भाजपा में शामिल हुई अभिनेत्री विजयाशांति विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच दो दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की मौजूदगी में पार्टी में लौटी हैं।
About The Author






