बेमेतरा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले बुधवार को बेमेतरा विधानसभा सीट के ग्राम पिपरभट्ठा के एक सूने मकान में लाखों रुपए साड़ियां जब्त हुई हैं। यहां सोन पापड़ी के 120 बॉक्स भी बरामद हुए हैं। जिसके बाद एफएसटी ने मकान को सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार एफएसटी को शिकायत मिली थी कि बेमेतरा विधानसभा सीट के ग्राम पिपरभट्ठा के एक सूने मकान में लाखों रुपए साड़ियां और सोन पापड़ी मिठाई डंप की गई है। जिसके बाद एफएसटी की टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की। टीम को कमरा में 50 बडी बोरीयों में साड़ी भरी हुई एवं सोनपापडी के 120 बाक्स मिला है। फिलहाल ये साड़ियां किसकी थी ये पता नहीं चल पाया है।एफएसटी निगरानी टीम ने कुल 10 हजार नग साड़ी जब्त की है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए एवं 120 बॉक्स मिठाई सोन पापड़ी कीमती 6 लाख रुपए कुल कीमती जुमला रकम 21 लाख रुपए को जप्त कर व्यय लेखा परीक्षण टीम को सुपुर्द कर दिया गया।
About The Author






