दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के भांसी मासा पारा में दो बच्चे ट्रेन की पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा 13 नवंबर दिन सोमवार की बताई जा रही है, जहां बच्चे खेलते-खेलते ट्रेन की पटरी के पास पहुंच गए। इसी बीच पटरियों को पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बच्चे घायल हो गए। दोनों बच्चों को ग्रामीणों ने अपोलो अस्पताल बचेली में भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज जारी है। अपोलो के डॉक्टर हक का कहना है, दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल है, उनका इलाज जारी है।
About The Author






