टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 28 प्रतिशत घटकर 495 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 685 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसके अलावा कंपनी की परिचालन से होने वाली आय जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 3,998 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 4,239 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के कर्ज में कमी: टाटा की इस कंपनी के कंसोलिडेट ग्रॉस लोन में गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर तिमाही के आखिरी दिन लोन कम होकर 6,048 करोड़ रुपये रह गया। 31 मार्च, 2023 को यह 6,296 करोड़ रुपये था।
बाजार में थी सुस्ती: कंपनी के एमडी और सीईओ आर मुकुंदन ने कहा- भारत और अमेरिका के घरेलू बाजारों में सोडा ऐश की मांग का माहौल स्थिर था। इस अवधि के दौरान बाजार में नरमी देखी गई, खासकर कंटेनर ग्लास और फ्लैट ग्लास क्षेत्रों में सुस्ती थी। इस वजह से मूल्य निर्धारण पर दबाव पड़ा। उन्होंने आगे कहा- हमारा प्रयास ग्राहक जुड़ाव के माध्यम से अपनी बाजार हिस्सेदारी बनाए रखना है।
About The Author






