प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के तहत यहां तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी आज सुबह 11 बजे सतना, दोपहर एक बजे छतरपुर एवं शाम साढ़े चार बजे नीमच में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके पहले प्रधानमंत्री ने कल भी राज्य में तीन सभाओं को संबोधित किया था। ये सभाएं दमोह, गुना और मुरैना में हुईं। प्रधानमंत्री राज्य में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी संबंध में उनकी लगातार सभाएं हो रहीं हैं।
राज्य में आगामी 17 नवंबर को मतदान होना है। इसके पहले इन दिनों दोनों प्रमुख दलों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की ओर से चुनाव प्रचार जोरों पर है।
About The Author






