कंगना रनौत की ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। एक्शन और थ्रिलर से लबरेज इस फिल्म से न सिर्फ कंगना बल्कि उनके फैंस को भी काफी उम्मीदें थीं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे से ही सभी को निराश किया। इसकी कमाई में जरा भी उछाल देखने को नहीं मिला। हर दिन इसकी कमाई बढ़ने की जगह घटती जा रही है। ऐसे में इसके लिए लाखों कमा पाना भी बेहद मुश्किल हो रहा है। तो चलिए यहां जानते हैं ‘तेजस’ ने वीकेंड में कितना कमाया और सोमवार को कितना कलेक्शन कर सकती है?
वीकेंड के बाद सोमवार को कैसा होगा तेजस का कारोबार?
बॉक्स ऑफिस पर ‘तेजस’ का बेहद बुरा हाल हो रहा है। ये फिल्म कछुए की रफ्तार से भी धीमी चल रह रही है। ऐसे में फिल्म का बजट निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना काफी मुश्किल हो रहा है। आइए देखते हैं कि धीरे-धीरे दम तोड़ती ‘तेजस’ ने अब तक कितना कलेक्शन किया है। ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ का बिजनेस करने वाली कंगना की ‘तेजस’ ने वीकेंड में यानी शनिवार को 0.12 लाख रुपये कमाए। रविवार को फिल्म ने 0.13 लाख का बिजनेस किया। ये अभी रफ डाटा है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार तेजस सोमवार को यानी 11वें दिन 0.07 लाख का कलेक्शन कर सकती है। अगर ये आंकड़ा सही रहा तो फिल्म का कुल बिजनेस 5.9 करोड़ होगा।
कंगना का वर्कफ्रंट
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से अब तक कई स्टार्स के लुक सामने आ चुके हैं। ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया है। ये फिल्म पहले 24 नवंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है और अब यह 2024 में रिलीज होगी।
About The Author






