स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल सुहेला के प्राचार्य दानेश्वर प्रसाद द्वारा दिनांक 08.02.2023 को थाना सुहेला में आवेदन प्रस्तुत कर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट को संलग्न कर नवीन वर्मा पिता मनहरण वर्मा निवासी सुहेला तथा S.G.S English Medium High School खरोरा के तत्कालीन प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही हेतु प्रस्तुत आवेदन पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 33/2023 धारा 420,467, 468,471,34 भा.द.वि. पंजी कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी नकुल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आरोपी नवीन वर्मा को पूर्व में दिनांक 04.08.2023 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड लिया गया है, तथा प्रकरण की आरोपिया S.G.S English Medium High School Kharora के प्राचार्य किरण नशीने जो की गिरफ्तारी से बचाने हेतु लुक छिप रही थी ।
जिसे आज दिनांक 02.11.2023 को पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरंडम कथन पर दाखिला खारिज पंजी, उपस्थित रजिस्टर, शाला शुल्क रजिस्टर एवं स्थानांतरण प्रमाण पत्र को जप्त कर आरोपिया किरण नशीने पति छबिलाल नशीने उम्र 33 वर्ष साकिन केशला थाना खरोरा जिला रायपुर को अपराध धारा घटित करना पाए जाने से आज दिनांक 02.11.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है। प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने में स उ नि पवन कुमार सिन्हा, आरक्षक 522, 605, एवं महिला आरक्षक 445 थानेश्वरी पाटले का विशेष योगदान रहा।
About The Author






