Health Insurance Claim :- हेल्थ इंश्योरेंस को क्लेम करने के लिए सामान्य तौर पर 24 घंटे अस्पताल में भर्ती रहना जरूरी माना जाता है। हालांकि यह नियम एकदम पत्थर की लकीर नहीं है क्योंकि इसमें भी कुछ अपवाद हैं। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि क्या हैं वो अपवाद और किन स्थितियों में आप 24 घंटे अस्पताल में भर्ती हुए बिना हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं।
क्या है अपवाद?
24 घंटे अनिवार्यता वाले इस नियम के अपवाद है डे-केयर उपचार (Day-care treatments)। वैसे व्यक्ति जिन्हें अस्पताल में लंबे समय तक रहने की आवश्यकता नहीं होती लेकिन उन्हें हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम करना है उनके लिए ये अपवाद किसी वरदान से कम नहीं, क्योंकि जरूरी नहीं कि आपको किसी बीमारी के लिए 24 घंटे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़े।
किन स्थित में आप क्लेम कर सकते हैं बीमा?
डे-केयर उपचार में आप अपने हेल्थ इंश्योरेंस को क्लेम कर सकते हैं। डे-केयर उपचार मतलब वैसे उपचार जो 24 घंटे से कम समय में हो जाए। अस्पताल या डे-केयर सेंटर में सामान्य या जनरल एनेस्थीसिया (general anaesthesia) के प्रभाव में किए गए चिकित्सा उपचार और सर्जिकल प्रक्रियाएं शामिल हैं। हेल्थ प्लान में शामिल कुछ सामान्य डे-केयर उपचार जैसे- मोतियाबिंद सर्जरी, टॉन्सिल्लेक्टोमी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, हेमोडायलिसिस, कोरोनरी एंजियोग्राफी, नाक साइनस एस्पिरेशन, फ्री स्कीन ट्रांसप्लांटेशन और आर्थोस्कोपिक घुटने एस्पिरेशन शामिल हैं।
ये चीज डे-केयर में शामिल नहीं :-
डॉक्टर परामर्श, टेस्ट और जांच जैसे बाह्य रोगी खर्चों को डे-केयर उपचार के दायरे से बाहर रखा गया है। डे-केयर उपचार के लिए क्लेम करना कुछ अलग नहीं है जैसे आप अन्य दावा क्लेम करते हैं वैसे ही इसे भी क्लेम कर सकते हैं। हालांकि आपको पॉलिसी लेने से पहले उन सभी बीमारियों के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए जो आपके डे-केयर ट्रीटमेंट में कवर हो।
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां डे-केयर करती हैं ऑफर :-
कई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां आजकल डे-केयर ट्रीटमेंट के लिए कवरेज की पेशकश करती है लेकिन अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग ट्रीटमेंट और सर्जरी को कवर करती है जिन्हें आपको पॉलिसी लेने से पहले देखना चाहिए। यहां आपको बता दें कि डे केयर ट्रीटमेंट में भी आप कैशलेस क्लेम की सुविधा ले सकते हैं।
About The Author






