नगरी. किसान संघर्ष समिति बेलर बहारा ने रेन्जर को हटाने व अपनी जायज मांग को लेकर परिक्षेत्र कार्यालय का घेराव कर जमकर धरना प्रदर्शन किया जहा एस डी ओ द्वारा जल्द ही निराकरण की समझाईस के बाद ग्रामीणो ने अल्टीमेटम दिया की पंद्रह दिनो मे कार्यवाही नही होने पर गरियाबंद उप निदेशक का कार्यालय घेराव व चक्काजाम करेगे
संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेश माक्षी , ठेन्ही सरपंच श्री धन सोम मेचका सरपंच विमला ध्रुवा का कहना है की जब से यहा ये रेन्जर आये है तब से आम ग्रामीणो को प्रताडित कर रहे है जहा कई वर्ष से बरपदर मे बसे कमार परिवार को अतिक्रमण के नाम पर प्रताडित कर रहे जबकी मुख्यमंत्री से भेट मुलाकात मे वन पट्टे की मांग किये जहा पट्टे देने के बजाये कार्यवाही कर रहे वही सोनूढूर डैम मे उडीसा के मछली व्यपारी को पनाह दे कर मछली का व्यपार कर रहे और ग्रामीण कभी खाने मछली पकड लेते तो उन्हे जेल भेज रहे और उनके बाईक को भी जब्त कर रहे
व बीना सर्च वारंट व बिना ग्राम सभा के ग्रामीण के घर घुसकर लकडी मे कार्यवाही करना दो साल से फारेस्ट मे मजदूरी किये हुए मजदूरी का आज तक भुगतान नही हुआ व दौड पंडरी पानी मे स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य न करना खालगढ , बोईर गाव , बरपदर मे जियो टावर लगाये जाये रेन्जर को तत्काल हटाये जाये व एक वन कर्मी ग्रामीणो को मारने की धमकी देता है उसे भी तत्काल हटाये जाये
ग्रामीणो ने लगाया आरोप
वही धरना प्रदर्शन मे केजूराम राम नागेश, डी के यादव , छोटू , ब्रम्हदेव व और ग्रामीणो ने स्पस्ट तौर पर परिक्षेत्र अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बोले की रेन्जर ने जब मछली मे कार्यवाही करते हुए ग्रामीणो को अरेस्ट किये बाईक जब्त किया व मछली को भी जब्त किया मगर मछली का न ही तो पंचनामा तैयार किया और न ही तो दाह-संस्कार किये कोर्ट मे जब जज पूछे मछली कहा है तो कहने लगा मछली को सुकसी बना दिया जहा इन ग्रामीणो के उपर मछली मे जो कार्यवाही हुई तो रेन्जर के उपर भी जब्त मछली को खाने के उद्देश्य से रखा गया तो उनके उपर भी ग्रामीणो जैसा ही कार्यवाही हो
फारेस्ट कार्यालय बना था पुलिस की छावनी
वही धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल भी काफी।मात्रा मे तैनात थे जहा मुख्य गेट को बंद कर रखा गया था व ग्रामीण भी लगभग तीन सौ की संख्या मे थे जहा ग्रामीण भी उग्र हो कर प्रदर्शन कर रहे थे ज्ञापन सौपने व आफिस फारेस्ट परिसर मे घुसने पुलिस रोके रही जहा पुलिस को हटाते पूरे अंदर घुस गये जहा वन विभाग के एस डी ओ के समझाईस के बाद ग्रामीण 15 दिन का अल्टीमेटम दिये जहा कार्यवाही नही होने पर उग्र प्रदर्शन चक्का जाम गरियाबंद करगे
About The Author






