राजधानी में लेडी डॉन का आतंक बढ़ गया है. सरेराह क्रिकेट सट्टे और ब्याज की रक़म वसुलने के विवाद पर मारपीट की. ज़मीन कारोबारी तरनजीत सिंह सलूजा के साथ मारपीट का वायरल वीडियो सामने आया है. लेडी डॉन पर शहर के कई थानो में मारपीट,जान से मारने की धमकी समेत कई अन्य संगीन धाराओं में मामले दर्ज है वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया.और गंज थाना में FIR दर्ज की गई है.
About The Author






