गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दूसरे चरण के मतदान हेतु नामांकन प्रकिया संपन्न होने के बाद मंगलवार को कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस में कलेक्टर ने बताया कि जिले ने दो विधानसभा में कुल 21 अभ्यार्थी ने नामांकन भरा था। जिसमें 4 अभ्यार्थी के नामांकन निरस्त किए गए है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले के तीन मतदान केंद्रों के स्थल में परिवर्तन और सात मतदान केंद्रों के नाम में परिवर्तन हुआ है। निर्वाचन आयोग से इसकी प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। कलेक्टर ने बताया की जिले में निर्चावन की गतिविधियां लगातार जारी है। दो नवंबर को नाम वापसी के अंतिम तिथि के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन किया जाएगा। इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, दो विस क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर धनंजय नेताम और अर्पिता पाठक तथा राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।
कांफ्रेंस में कलेक्टर आकाश छिकारा ने बताया कि दूसरे चरण की नामांकन प्रकिया पूर्ण होने के बाद जिले में दोनो विधानसभा से कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें राजिम विधानसभा से 13 तथा बिंद्रानवागढ़ विधानसभा से 8 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था। जिसमे स्कुंटनी के बाद 4 चार प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिया गया है। इसमें बिंद्रानवागढ़ से एक तथा राजिम से तीन शामिल है। जानकारी कि बिंद्रानवागढ़ से सदाराम मरकाम (आप) तथा राजिम से लोकेश कुमार साहू (आप), आशिया बेगम (गोगप) तथा गणेश सोनी (शिव सेना) का नामांकन निरस्त हुआ है।
जानकारी दी गई कि जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन मतदान केंद्रों के स्थल में परिवर्तन किया गया है। जिसमें प्राथमिक शाला भवन कुहीमाल का स्थल परिवर्तन का प्राथमिक शाला भवन कुहीमाल (नया), प्राथमिक शाला भवन खरीपथरा के बदले शासकीय प्राथमिक शाला पोहेलपारा एवं प्राथमिक शाला दबनई का स्थल परिवर्तन कर शासकीय उच्च. प्रा. विद्यालय दबनई किया गया है। जिले में कुल सात मतदान केंद्र के स्थलों में परिवर्तन किया गया है। जिसमे राजिम में चार तथा बिंद्रानवागढ़ में तीन मतदान केंद्र के नाम परिवर्तन किया गया है।
About The Author






