नारायणपुर। आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले प्रदेश में नक्सलियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। चुनाव को लेकर बहिष्कार के बाद नारायणपुर जिले के ओरछा के घोटुल पारा में IED बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि जवानों ने सर्चिंग के दौरान 4 किलो का IED बरामद किया। मिली जानकारी के मुताबिक जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने IED प्लांट किया था। जवानों ने IED ट्रेक कर मौके पर डिफ्यूज कर दिया। बता दें कि यह ओरछा थाने का मामला है। थाना के DRG, बस्तर फाइटर और CAF की संयुक्त कार्रवाई की गई। बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय नक्सली सक्रिय हो गए हैं। इन दिनों प्रेस नोट जारी कर राजनीतिक पार्टियों को धमकी दे रहे हैं।
About The Author






