भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तरप्रदेश के मथुरा स्थित गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की।
श्री चौहान ने कल रात ये परिक्रमा पूरी की। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान भी उपस्थित थीं।
इस संबंध में उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने ब्रजभूमि मथुरा में गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोक मंगल की कामना की।
इसके साथ ही उन्होंने कामना की कि भक्त वात्सल्य भगवान की कृपा सदा सब पर बनी रहे।
About The Author






