रायपुर :- भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में दो पूर्व आई ए एस अफसर शामिल है. जिसमें ओ पी चौधरी को रायगढ़ और नीलकंठ टेकाम को केशकाल विधानसभा सीट से टिकट दी गई है. ओ पी चौधरी अमित शाह के बेहद करीबी मने जाते है. इसी के चलते उन्होंने आईएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में हाँथ आजमाने उतर गए. चौधरी जब दूसरी कक्षा में थे तभी उनके पिता का साया उनके ऊपर से उठ गया था, उनके पिता दीनदयाल चौधरी शिक्षक थे. 22 साल की उम्र में आईएएस बने चौधरी ने अपनी स्कूली शिक्षा पैतृक गांव से पूरी की. उन्होंने ने अपने कॉलेज की पढाई भिलाई से पूरी की और UPSC की तैयारी में मगन हो गए. उन्होंने ने अपने पहले प्रयास में ही CSE की परीक्षा पास कर ली. वो कुछ समय राजधानी रायपुर के कलेक्टर भी रहे. इस के बाद उन्होंने ने 2018 में आईएएस की नौकरी छोड़ कर राजनीति में हाथ आजमाने आ गये. 2018 में खरसिया विधान सभा से चुनाव भी लड़ा मगर उन्हें भारी अंतर से हार का मुँह देखना पड़ा था.
2008 बैच के पूर्व आईएएस है नीलकंठ टेकम :-
वहीँ बात करे नीलकंठ टेकम की तो वो 2008 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी है. कोंडागांव में वो ढाई साल तक कलेक्टर के पद पर थे, उनके आईएएस रहते ही कोंडागांव जिले को देश भर में आकांक्षी जिले में पहला स्थान रहा. उनके अच्छे कार्यों के चलते ही उनकी पकड़ इलाके में मजबूत हुई है. नीलकंठ टेकम कांकेर जिले के अंतागढ़ के रहवासी है, उनके चलते ही उनके केशकाल से टिकट दिया गाया है. बता दें प्रदेश में 90 सीटों पर 7 और 17 नवम्बर को मतदान होगा वहीँ 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे।
About The Author






