रायपुर। चुनाव की तारीख ऐलान होने पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है युद्ध, माटी के अभिमान का, नहीं रूकेगा अब ये रथ, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे. भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार।
हैं तैयार हम!
शुरू हो चुका है युद्ध
माटी के अभिमान कानहीं रूकेगा अब ये रथ
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान कानवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.
भरोसा बरकरार
फिर से कांग्रेस सरकार— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 9, 2023
About The Author






