मिशन रानीगंज :- अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू हर गुजरते दिन के साथ रफ्तार पकड़ रही है. बड़े पर्दे पर जसवंत सिंह गिल की कहानी देखने का फैंस का इंतजार आखिरकार अब खत्म होने वाला है. फिल्म द्वारा दर्शकों को हैरान करने के साथ, अब खबर है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से स्टैंडिंग ओवेशन मिला है. Katrina Kaif and Vicky Kaushal visits Siddhivinayak temple: गणपति बप्पा के दर्शन के लिए सिद्दीविनायक मंदिर पहुंचे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, फैंस ने बरसाया प्यार… हाल ही में, फिल्म को सीबीएफसी बोर्ड को भेजा गया था, जहां पैनल ने बहुप्रतीक्षित फिल्म को 2 घंटे और 18 मिनट के रन-टाइम के साथ यू\ए रेटिंग दी. सीबीएफसी सदस्यों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद बताया गया कि पैनल फिल्म की लार्जर देन लाइफ कहानी से खूब प्रभावित हुई है. फिल्म देखने वाले सीबीएफसी बोर्ड के सदस्य अक्षय कुमार स्टारर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और उन्होंने इसे ‘इमोशनली मूविंग येट इंस्पायरिंग फिल्म’ कहा है.
About The Author






