रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग और ऑब्जर्वर की बैठक शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस बैठक को चुनाव आयोग के अंतिम तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। चुनाव किस तरह संपन्न करवाना है इससे जुड़े हुए तमाम बिंदुओं पर चर्चा जारी है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक चरण में चुनाव संभव है। जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान संभावना है। नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में पांचो राज्यों में हो जाएंगे चुनाव। सभी राज्यों की मतगणना एक साथ होगी। पांच राज्यों के पर्यवेक्षकों के साथ चुनाव आयोग की बैठक में 900 पर्यवेक्षक शामिल। ऐसी भी खबरें आ रही है कि रविवार के बाद कभी भी आचार संहिता लगाई जा सकती है।
About The Author






