केरल का एक किसान अपनी लग्जरी ऑडी A-4 कार चलाकर सब्जी बेचने के लिए बाजार पहुंचा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने यूजर्स की दिलचस्पी बढ़ा दी है. सुजीत एसपी को सोशल मीडिया पर ‘वैरायटी फार्मर’ के नाम से जाना जाता है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्हें सब्जियों का उत्पादन करते हुए और फिर अपने फिर उसे सड़क किनारे बाजार में बेचते हुए देखा जा सकता है. वह सब्जी बेचने अपनी शानदार कार Audi A4 से पहेंचे, जिसकी कीमत 44 लाख रुपये से अधिक है. वीडियो में उन्हें फर्श पर चटाई बिछाते और ग्राहको को अपना लाल पालक बेचते हुए भी दिखाया गया है. नेटिज़न्स किसान की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
About The Author






