बिलासपुर। सदस्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे बोर्ड, श्री रूप नारायण सुनकर आज 23 सितंबर’ को एक दिवसीय कार्यालयीन दौरे पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर पहुंचे । इस दौरान सदस्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मुख्यालय स्थित सभागार में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे रेल विकास परियोजनाओं पर महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार सहित सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में अनेक परियोजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है । कुछ खंडो में कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा अन्य खंडो में कार्य जारी है, जिसमें चांपा-झारसुगुड़ा तीसरी लाइन एवं पेंड्रारोड-अनूपपुर तीसरी लाइन का कार्य पूर्ण कर इसका लोकार्पण इसी महीने 14 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में किया गया । इसी प्रकार बिलासपुर–झारसुगुड़ा खंड पर चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है । इसके साथ ही दल्लीराजहरा-रावघाट नई रेल लाईन का निर्माण का कार्य जैसे अनेक महत्वपूर्ण रेल विकास परियोजनाओ पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है । बैठक में श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सदस्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे बोर्ड के समक्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु किए जा रहे सभी रेल विकास परियोजनाओं की प्रगति एवं कार्यो से संबन्धित अन्य जानकारी दी ।बैठक के दौरान मुख्यालय स्थित सभागार में महाप्रबंधक के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) सहित समस्त विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।
About The Author






