रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले में सड़क निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता के चलते लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया। सब इंजीनियर डीएस चौहान कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी उप संभाग धरमजयगढ़ लोक निर्माण विभाग में पदस्थ थे। उनके द्वारा धरमजयगढ़ से हाटी मार्ग तथा हाटी से छाल मार्ग में डीबीएम कार्य करवाया गया था, जो कि अमानक स्तर का पाया गया। उन्हें दोषी पाते हुए निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनके कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग बिलासपुर परिक्षेत्र बिलासपुर निर्धारित किया गया है।

About The Author






