शुक्रवार सुबह नेपालगंज से हरिद्वार की ओर आ रही नेपाल भारत मैत्री सेवा की बस कोटावाली नदी पार करते समय फंस गई। नदी का जलस्तर बढ़ने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. यात्रियों को श्यामपुर थाना पुलिस ने पुल के ऊपर से रस्सियों की मदद से बस से बाहर निकाला. नदी में पानी बढ़ने के कारण बस में फंसे यात्रियों को रस्सियों के सहारे पुल के पिलर पर चढ़ाया गया. जानकारी के मुताबिक बस में 53 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए छह यात्री पुल के पिलर पर चढ़ गए थे. करीब एक घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया.
#WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार-बिजनौर जिले के बॉर्डर पर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से नेपाल से हरिद्वार आ रही मैत्री बस सेवा की बस पानी में फंस गई। बस में 53 यात्री सवार थे जिन्हें बचा लिया गया है।
श्यामपुर थाना इंचार्ज विनोद थपलियाल ने बताया, "बस के फंसने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम… pic.twitter.com/8MT2B9CZBn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2023
About The Author






