नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। गुरुवार 2 मार्च को मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 197 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह टीम को 88 रनों की बढ़त मिली।
ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन के पहले सेशन के एक घंट तक मैच में हावी थी, लेकिन भारत के लिए आर अश्विन और उमेश यादव ने अगले 30-35 मिनट में 6 विकेट निकालकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। दिन के खेल के बाद 47 रनों की बढ़त कंगारू टीम को मिली थी और सिर्फ 4 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे।

भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, जबकि दूसरा विकेट भारत का कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा। विराट कोहली 13 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 26 रन बना सके। अश्विन 13 रन बनाकर आउट हुए।
About The Author


 
 
 
 
 




