रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान डिमरापाल में निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन अस्पताल भवन का ले-आउट ड्राइंग देखकर वहां प्रस्तावित सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. विष्णु दत्त, बस्तर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पैकरा भी इस दौरान मौजूद थे।
About The Author






