नई दिल्ली. शेयर बाजार में Mazagon Dock Shipbuilders, कोच्चिन शिपयार्ड और गार्डन रिच शिप बिल्डर्स के शेयरों में आज 5 से 8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कीमतों में गिरावट ऐसे समय में देखने को मिली है। जब कंपनी पिछले एक महीने के दौरान यह स्टॉक 15 से 60 प्रतिशत तक का रिटर्न देने में सफल रहे थे। आइए जानते हैं कि इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट की असली वजह क्या है?
मालामाल कर रहे थे ये स्टॉक
Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर आज से पहले अपने पीक पर थे। कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस 114 रुपये से 15 गुना की बढ़त हासिल करने में सफल रहे हैं। वहीं, आज की गिरावट के से पहले कोच्चिन शिपयार्ड एक महीने में 70 प्रतिशत की रिटर्न दे चुका था। सवाल यह है कि इन शेयरों में अचानक कैसे गिरावट आ गई।
ये कंपनियां हाल के दिनों में अपने वर्क ऑर्डर को लेकर खूब चर्चा में रहीं। लेकिन निवेशक इस बात से संशकित हैं कि कहीं इन कंपनियों का हाल केमिकल कंपनियों जैसा ना हो जाए।
बड़े-बड़े वर्क ऑर्डर मिलने के बाद ये कंपनियां शेयर बाजार में तूफान की रफ्तार से आगे बढ़ रही थी। आज की गिरावट की बड़ी वजहों में से मुनाफा वसूली है। गिरावट से लग रहा है कि लम्बे समय से इस स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशक प्रॉफिट बुक कर रहे हैं। वहीं, एक्सपर्ट इन कंपनियों के शेयरों को खरीदने पर अतिरिक्त सावधानी बरतने को कह रहे हैं।
About The Author






