रायपुर। राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारी के विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति के लिए द्वितीय चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग उपरांत दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को दिनांक 12 से 14 सितंबर तक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय,सेजबहार रायपुर में बुलाया गया है। इसके लिए संबंधित अभ्यर्थी को एसएमएस पर भी सूचना भेजी जा रही है। तथापि सभी अभ्यर्थी अद्यतन जानकारी के् लिए निरंतर संचालनालय की http://cgiti.cgstate.gov.in/ तथा अपने लॉगिन आईडी का नियमित अवलोकन करते रहें। दस्तावेज सत्यापन उपरांत संबंधित अभ्यर्थी आगामी दिवस सायं 5.00 बजे तक उसी स्थल पर पंजीयन प्रभारी के पास अपना दावा/आपत्ति भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
About The Author






