मानुषी छिल्लर परफेक्ट फैशनिस्टा हैं और वो अपने हर लुक को पूरे परफेक्शन के साथ कम्प्लीट करती हैं। अपनी लेटेस्ट फोटोज में मानुषी छिल्लर बेहद स्टाइलिश और ब्यूटीफुल लग रहीं हैं, तो आइए आपको दिखाते हैं ये फोटोज।

इन तस्वीरों में, मानुषी छिल्लर डार्क ब्लू कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में एक से बढ़कर एक जबरदस्त पोज देती दिखाई दे रहीं हैं।

मानुषी छिल्लर की इस फुल स्लीव ड्रेस में वी नेकलाइन के साथ बटन डिटेलिंग है और उन्होंने कमर पर एक चेन को बांधा है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मानुषी छिल्लर ने इन्हें कैप्शन दिया – प्रमोशन स्क्रैपबुक! #द ग्रेटइंडियनफैमिली।

स्मोकी मेकअप लुक के साथ मैच करते हुए मानुषी छिल्लर ने इस दौरान अपने बालों को लाइट कर्ली लुक दिया।

मानुषी छिल्लर ने अपने इस लुक को स्टेटमेंट हूप इयररिंग्स, गोल्ड रिंग्स और हाई हील्स के साथ एक्सेसराइज किया।

सोशल मीडिया पर मानुषी छिल्लर कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में धमाल मचाती नजर आती हैं।
About The Author






