दुर्ग। छत्तीसगढ़ के शिवनाथ नदी को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी में एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं युवक के शव को तलाशने में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जुट गई है। यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार, युवक नई बुलेट वाहन नदी किनारे खड़ी कर नदी में कूद गया। नदी में कूदने वाले युवक की पहचान बोरसी निवासी 23 वर्षीय उमाकांत साहू के रूप में हुई है। युवक ने पहले अपना घड़ी, चश्मा, पर्स, मोबाइल बाइक में रखा उसके बाद नदी में छलांग लगाई। मामले में पुलगांव थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी हुई है। गौरतलब है कि कल ही स्वराज कैम्पर वाहन में चार लोगों की नदी में लाश मिली थी। जिसमें से एक बच्ची का शव अब भी एसडीआरएफ की टीम तलाश रही है।
About The Author






