January 2, 2026

Blog

सांकरा। अम्लेश्वर। महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा मे University sports conclave 2025-26 के अंतर्गत तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में आज समापन अवसर पर शानदार खेल के आधार पर खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित किया गया।

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों जिसमें 04 zone से लगभग 160 खिलाड़ियों ने अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें East Zone Sankara ओवरआल चैम्पियन रहे। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल दीक्षित संयुक्त निदेशक NIBSM Raipur ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुये राष्ट्रीय लेवल प्रतियोगिता में अच्छी प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित किया ।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रवि आर सक्सेना कुलपति महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई दिये। कार्यक्रम डॉ अमित दीक्षित अधिष्ठाता छात्र कल्याण के मार्गदर्शन मे संपन्न हुआ।

कार्यक्रम मे कुलसचिव यशवंत के राम सभी उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता, टीम मैनेजर एवं आयोजन समिति के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं स्वयंसेवको के सहयोग से यह तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ

About The Author

error: Content is protected !!