NTA क्या है? जानें कौन कौन से Exam कराता है ये संस्था...

June 14

NTA का पूरा नाम National Testing Agency है।

इसकी स्थापना 2017 में हुई थी, जो मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन आती है।

यह देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और कई सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा आयोजित करती है।

एनटीए CUT, JEE, एनटीए UGC NET, NEET UG और  NEET PG.जैसी बड़ी परीक्षाओं का आयोजन कराता है।

इसके अलावा , JIPMAT, AIAPGET, आईआईएफटी और एनआईएफटी आदि परीक्षाएं भी एनटीए के अंडर में आती हैं।