विश्व कप 2024 : कोहली -बाबर और रोहित के बीच अजीब जंग, इस विश्व कप में होगी जोर आजमाइश..

इस साल ICC T20 विश्व कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 2 जून से 29 जून तक खेला जाएगा।

इस दौरान 8 मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे, जिसमे भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला भी शामिल है, जो 9 June को होगा।

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम के बीच एक अजीब जंग   शुरू हो गई है.

यह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बना ने की जंग है. इसमें विराट  कोहली अभी 117 मैचों में 4037 रन बना कर टॉप पर काबिज हैं.

अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप में कौन  किसको  पछाड़ता है या फिर कोहली अपनी बादशा हत कायम रखने में सफल होते हैं या नहीं...?